धन की कमी को दूर करने के लिए यह रतन बहुत प्रभावशाली है अगर आपके पास धन की कमी है या आपके घर में बरकत नहीं है तो सुलेमानी हकीक पहने यह बहुत लाभ देगा।
*यह आपके जीवन में समृद्धि , खुशहाली लाता है , आपके घर में सकरात्मक ऊर्जा को बनाता है *सुलेमानी हकीक को धारण करने के बाद लोग आपकी तरफ आकर्षित होने लगते है और आपको महत्त्व देने लगते है ।आपमें एक अलग सा आत्मविश्वास बनाये रखता है ।

सुलेमानी हकीक किसे धारण करना चाहिए
सुलेमानी हकीक पत्थर को कोई भी व्यक्ति (स्त्री , पुरुष और बच्चा ) धारण कर सकता है व इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है । आपके सारी परेशानियों का हल है सुलेमानी हकीक आज ही आर्डर करे और सुलेमानी हकीक पूरी विधि से धारण करे
मनचाही नौकरी, प्रमोशन, धन, सुख-सम्रद्धि, इश्वर्य प्राप्ति

सुलेमानी हकीक पहनने से व्यक्ति अपने लक्ष्य के प्रति ज्यादा फोकस और समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि इसको पहनने से कार्यक्षेत्र में ज्यादा अच्छा परफार्मेंस हो जाता है, काम में मन लगता है और बेकार की बातें मन में नहीं आती हैं। हृदय और मस्तिष्क के बीच संतुलन बनाता है जिससे निर्णय क्षमता में भी सुधार होता है।

हकीक धारण करने की विधि-
- आपको सुलेमानी हकीक शनिवार को धारण करना है।
- इसको शुद्ध पानी से धो कर पहनना है।
- इसको मध्यमा उंगली में धारण करना है।
- इसको अंगूठी में धारण करना है व सीधे हाथ में धारण करना है।
-
अगर आप उंगली में धारण नही करना चाहते है तो चाँदी के लॉकेट में भी गले में धारण कर सकते है।
सुलेमानी हकीक पत्थर को कोई भी व्यक्ति (स्त्री, पुरुष और बच्चा ) धारण कर सकता है व इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है।
प्रमाणिकता प्रमाण पत्र

यह प्रमाणित किया जाता है कि यह सुलेमानी हकीक 100% असली, प्राकृतिक और लैब-टेस्टेड है।
हर पत्थर को विशेष पूजा और ऊर्जा संचार के बाद भेजा जाता है ताकि आपको अधिकतम लाभ प्राप्त हो।